मुंबई कोरोना वायरस () की वजह से लॉकडाउन () में बहुत सारी कंपनियां एक अलग ही टेंशन में आ गई हैं। उन्हें डर है कि अगर लॉकडाउन 3 मई से आगे बढ़ा तो उनका इंश्योरेंस कवर (Insurance Cover) खत्म हो जाएगा। इंश्योरेंस कंपनियां याद दिला रही हैं कि क्लॉज के मुताबिक अगर कोई कंपनी 1 महीने से अधिक बंद रहती है तो उसका इंश्योरेंस कवर खत्म हो जाता है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ 3 मई तक के लिए ही छूट दी जाएगी, उसके बाद भी कंपनी बंद रही तो इंश्योरेंस कवर खत्म हो जाएगा। ये क्लॉज़ ‘unoccupied premises’ है, जो हर फायर में होता है। यह क्लॉज़ इसलिए बनाया गया है ताकि कंपनियां अपने प्लांट को खाली ना छोड़ें, जिससे नुकसान का डर अधिक होता है। हालांकि, इसमें लॉकडाउन की परिस्थिति का कोई जिक्र नहीं है। एक नेशनल रीइंश्योरेंस कंपनी ने कहा है कि जो प्लांट बंद हो गए हैं, वह अपने आप दोबारा कवर में शामिल नहीं होंगे, जब तक कि इंश्योरेंस कंपनी इसकी हामी नहीं भरती। ऐसे में इंश्योरेंस कंपनियों ने अपने क्लांट्स से कहा है कि हो सकता है कि 3 मई के बाद भी सरकार कोविड-19 पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए। इंश्योरेंस कंपनियों के ...