Home Loan Scheme: मोदी सरकार की सस्ते होम लोन वाली स्कीम इसी महीने होगी लॉन्च, पूरा होगा शहर में घर का सपना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सस्ते होम लोन स्कीम की बात कही है। इस स्कीम को सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इससे शहरों में अपना घर खरीदने के सपने वाले लोगों को कम ब्याज पर होम लोन मिलेगा। इससे मिडिल क्लास को फायदा होगा और रियल एस्टेट सेक्टर में रौनक लौटेगी। इस स्कीम की विस्तारित जानकारी अभी तक नहीं आई है। from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/sm39HJg