नई दिल्ली डीडीए की हाउसिंग स्कीम-2019 में भी ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। 7700 फ्लैट्स के लिए केवल 2000 आवेदन ही डीडीए को मिले। डीडीए का दावा है कि दूसरी कैटिगरी के फ्लैट्स को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स को मिले कम रिस्पॉन्स की वजह एक तो इनकी महंगी कीमत और दूसरा ज्यादातर फ्लैट्स नरेला में होना है। अधिकारियों के अनुसार स्कीम का ड्रॉ 15 जुलाई के आसपास किया जा सकता है। 2019 की हाउसिंग स्कीम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून थी। डीडीए को 47 हजार आवेदन मिले। ड्रॉ निकालने के लिए आवेदन फॉर्म की जांच की जा रही है। नरेला और वसंत कुंज में कुल 18 हजार फ्लैट्स हैं। डीडीए के वाइस चेयरमैन तरुण कपूर ने बताया कि ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के फ्लैट्स के लिए आवेदन कम मिले हैं। दूसरी कैटिगरी का रिस्पॉन्स बेहतर है। एमआइजी फ्लैटों के लिए वसंत कुंज के अलावा 5 हजार आवेदकों ने नरेला को दूसरी प्राथमिकता दी है।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/2Xddha5
Comments
Post a Comment