
नई दिल्ली आम्रपाली की लग्जरी कारों और अनसोल्ड प्रॉपर्टी की नीलामी 7 जनवरी से शुरू होगी। पहले दिन लग्जरी कारों को नीलाम किया जाएगा। इसके अगले दिन अनसोल्ड प्रॉपर्टी की बोली लगेगी। महज एक रुपये जमा कर लग्जरी कारों की नीलामी में शामिल हो सकते हैं। फ्लैट के लिए एक लाख और कमर्शल प्रॉपर्टी के लिए 50 लाख रुपये जमा कराने होंगे। एमएसटीसी की वेबसाइट (www.mstcecommerce.com) पर ई-नीलामी होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट पर पहले से लॉग-इन आईडी बनानी होगी। इसके लिए वेबसाइट पर लिंक लाइव कर दिया गया है। एमएसटीसी के ई-वॉलेट में रुपये जमा कराने के बाद बोली लगा सकेंगे। नीलामी से जो रुपये मिलेंगे, उन्हें नैशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन () लिमिटेड को ग्रुप के अधूरे प्रॉजेक्ट पूरे करने के लिए दिए जाएंगे। 15 लग्जरी कारें होंगी नीलाम 7 जनवरी को सबसे पहले लग्जरी कारों की नीलामी होगी। पहले चरण में 15 कारों को इसमें रखा गया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ई-नीलामी में बोली लगा सकते हैं। कारों के मॉडल नंबर समेत अन्य जानकारियां वेबसाइट पर डाल दी गई हैं। 2010 से लेकर 2014 तक के मॉडल की कारें मौजूद हैं। इनमें ऑडी-5, ऑडी-6, पोर्शे, बीएमडब्ल्यू यूएक्स 5.30, बीएमडब्ल्यू 530 डी, फॉर्च्यूनर, ऑडी-4 समेत अन्य लग्जरी कारें हैं। आम्रपाली के डायरेक्टर और उनके परिवार के लोग इनका इस्तेमाल करते थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इन्हें जब्त किया गया था। पढ़ें : शान-ओ-शौकत में डूबा आम्रपाली बायर्स के रुपयों से लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने के शौक ने आम्रपाली ग्रुप को डुबा दिया। ग्रुप के डायरेक्टर जेल में बंद हैं। आम्रपाली बायर केके कौशल ने कहा कि बायर्स की गाढ़ी कमाई से लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने वाले ग्रुप के मालिकों का यही हश्र होना चाहिए। बायर दिनेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बायर्स को राहत मिलने की उम्मीद जागी है। ग्रुप के मालिकों की अकड़ अब और ठिकाने आएगी। आगे भी जारी रहेगी नीलामी आम्रपाली के अधूरे प्रॉजेक्टों में काम करने के लिए को पैसों की जरूरत है। इसी के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेश ई-ऑक्शन (ऑनलाइन नीलामी) की यह प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जब्त प्रॉपर्टी को बेचने से जो भी पैसा आएगा कोर्ट रिसीवर के पास जमा होगा। उसे प्रॉजेक्टों के काम पूरे करने में लगाया जाएगा। 7 जनवरी से पहली ऑनलाइन बोली की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके आगे लगातार जारी रहेगी। सभी प्रॉजेक्टों में बचे हुए इंवेंट्री (अनसोल्ड) फ्लैट और प्रॉपर्टी को ई-नीलामी से बेचा जाएगा। ऐसे लगा सकते हैं बोली एमएसटीसी कंपनी के प्रतिनिधि एस. कुमार ने बताया कि कोर्ट रिसीवर की ओर से विज्ञापन भी जारी किया गया है। सबसे पहले वेबसाइट पर लॉग-इन आईडी बनानी होगी। इसमें यूजर को केवाईसी से संबंधित जानकारियां भरनी होंगी। बोली में शामिल होने के लिए संबंधित रकम कंपनी के ई-वॉलेट में जमा करानी होगी। इसके बाद ही ऑनलाइन बोली लगाने की अनुमति मिलेगी। बाद में ये रुपये वापस मिल जाएंगे। करीब 25 प्रॉपर्टी की लगेगी बोली आम्रपाली ग्रुप की कई अनसोल्ड प्रॉपर्टी हैं, लेकिन पहले चरण की नीलामी में करीब 25 प्रॉपर्टी को रखा गया है। इनमें कई फ्लैट और कमर्शल प्रॉपर्टी हैं। 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक इनकी बोली लगा सकते हैं। नोएडा सेक्टर 50 ईडन पार्क, ग्रेटर आम्रपाली कैसले, सेक्टर 50, 62, 63 में स्थित आम्रपाली ग्रुप की कमर्शल प्रॉपर्टी, टेक जोन-4 ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा में इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी प्रिकास्ट फैक्ट्री आदि की बोली पहले चरण में लगेगी।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/2ZAJ1Zo
Comments
Post a Comment