नई दिल्ली घर की राह देख रहे आम्रपाली के 42 हजार बायर्स के लिए राहत की खबर है। बकाया पेमेंट के लिए अंतिम तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है। साथ ही, ड्रीम वैली और आदर्श आवास योजना में अधूरे कार्य को पूरा करने का रास्ता साफ हो गया है। दोनों परियोजनाओं के लिए डिवेलपर सामने आए हैं। कुछ औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इन पर काम शुरू हो सकेगा। वहीं, वेरोना हाइट्स के बायर्स को अभी इंतजार करना होगा। इनके टेंडर निरस्त हो गए हैं। फिर से टेंडर जारी किए जाएंगे। आम्रपाली की 6 से अधिक परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही बकाया पेमेंट भी मांगी जा रही है। बकाया पेमेंट की पहली किस्त 31 अगस्त तक दी जानी थी। कोर्ट रिसीवर ने अब ये अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी है। कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरमानी की ओर से कहा गया है कि यूको बैंक के पोर्टल के चालू होने में तकनीकी दिक्कतों के कारण अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। यूको बैंक में खुले अकाउंट में ही बकाया पेमेंट 10 किस्तों में जमा होनी है। आज लाइव होगा कस्टमर डेटा कोर्ट रिसीवर ने कहा है कि कस्टमर डेटा (बायर्स की सूची) तैयार है। कोर्ट रिसीवर दफ्तर में ये उपलब्ध है। इसे वेबसाइट में अपलोड करने और इसे चेक करने का काम चल रहा है। 28 अगस्त को ये ऑनलाइन लाइव हो जाएगा। इसे लिंक https://ift.tt/3jllxjF पर जाकर सर्च किया जा सकता है। उन्होंने साफ किया है कि किस्त जमा करने की तारीख और कस्टमर डेटा में कोई संबंध नहीं है। बायर बकाया पेमेंट करना शुरू कर दें।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/3lnGmwN
Comments
Post a Comment