मुंबईसिने अभिनेता अमिताभ बच्चन () ने मुंबई में 5,184 स्क्वायर फीट का एक डुप्लेक्स फ्लैट (Duplex Flat) खरीदा है। इसकी कीमत 31 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके रजिस्ट्रेशन (Flat Registration) के लिए उन्होंने 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी (Stamp Duty) का भुगतान किया है, जो कि 31 करोड़ का 2 फीसदी है। इस तरह उन्होंने 31 मार्च 2021 तक महाराष्ट्र सरकार की स्टांप ड्यूटी में मिलने वाली 3 पर्सेंट छूट का लाभ उठाया। इस तरह से उन्हें 93 लाख रुपये की बचत हुई। क्रिस्टल ग्रुप का है प्रोजेक्ट एक प्रॉपर्टी वेबसाइट को मिले रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, बिग बी ने यह अपार्टमेंट क्रिस्टल ग्रुप (Crystal Group) के प्रोजेक्ट में खरीदा है। बिग बी ने दिसंबर 2020 में ही यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। लेकिन, इसे रजिस्टर अप्रैल 2021 में कराया गया है। ने जिस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा है, उसी में एक्ट्रेस सनी लियोनी और निर्देशक आनंद एल राय सहित बॉलिवुड की कई अन्य हस्तियों ने भी फ्लैट खरीदा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी लियोनी ने इस प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपये में 4,365 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। वहीं राय ने इस टावर में 25 करोड़ रुपये से अधिक में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी में बढ़ी लग्जरी अपार्टमेंट की सेल रूझान बता रहे हैं कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच लग्जरी अपार्टमेंट्स की सेल बढ़ गई है। कई सिलेब्रिटीज, बिजनसमैन, प्रफेशनल्स लग्जरी मकान खरीद रहे हैं। रियल एस्टेट से जुड़े व्यक्तियों का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी की वजह से प्रोपर्टी की कीमत गिरी हुई है। इसलिए जिनके पास पैसे हैं, वे कोविड-19 की वजह से कम हुए दामों का फायदा उठा रहे हैं। 27वें और 28वें फ्लोर पर है अमिताभ का फ्लैट अमिताभ बच्चन का यह फ्लैट 27वें और 28वें फ्लोर पर स्थित है। साथ ही उन्हें कार पार्किंग के 6 स्थान मिले हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स और रियल एस्टेट एजेंट्स की मानें तो इस समय प्रॉपर्टी की कीमत करीब 60 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फीट है। यह भी पढ़ें: रियल एस्टेट बाजार को सहारा देने के लिए छूट पिछले 26 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने कुछ समय के लिए घरों की स्टांप ड्यूटी घटाने का फैसला लिया था। इसे 31 दिसंबर 2020 तक के लिए 5 से 2 पर्सेंट कर दिया था ताकि रियल एस्टेट मार्केट में उछाल आ सके। वहीं, 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक स्टांप ड्यूटी 3 पर्सेंट की गई थी।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/34r9Imy
Comments
Post a Comment