नई दिल्ली साल 2021 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नया साल 2022 दस्तक देने जा रहा है। कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) तेजी से फैल रहा है जिससे एक बार फिर बिजनस एक्टिविटीज के पटरी से उतरने का खतरा पैदा हो गया है। लेकिन मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे महानगर वर्ष 2022 में भारत की हाउसिंग प्रॉपर्टी की रिकवरी के लिए तैयार हैं। हाल में देश में रियल एस्टेट गतिविधियों में तेजी आई है। इसकी वजह यह है कि 15 साल में होम लोन सबसे कम है। साथ ही ब्याज दरों और रियल एस्टेट की कीमतें भी रेकॉर्ड लो स्तर पर चल रही है। भारत के अग्रणी डिजिटल फुल-स्टैक रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म हाउसिंग डॉटकॉम के आंकड़ों में यह बात सामने आई है। हाउसिंग डॉट कॉम के आईआरआईएस इंडेक्स के अनुसार, सूरत, जयपुर और पटना जैसे टियर-2 शहरों में 2021 में कोरोनोवायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद होमबॉयर की गतिविधि में वृद्धि देखी गई है। इन शहरों में ऑनलाइन प्रॉपर्टी खोज में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की है। साथ ही सूरत, जयपुर, पटना, मोहाली, लखनऊ और कोयंबटूर जैसे शहरों में रियल एस्टेट गतिविधियों में तेजी आई है। बड़े घरों की मांग बढ़ी गुड़गां...