
नई दिल्लीसुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चल रही सुनवाई के बीच सुपरटेक (Supertech) बिल्डर ने एक बड़ा दावा किया है। बिल्डर ने कहा है कि मंगलवार से ट्विन टावर के फ्लैट वायर्स को रकम वापसी के लिए मेल भेज दिया गया है। यह मामला रकम वापसी के लिए कोर्ट गए 14 बायर्स का बताया जाता है। 4 बायर्स के साथ सेटलमेंट बिल्डर की तरफ से बताया गया कि मंगलवार तक 4 बायर्स के साथ रिफंड तथा अन्य सेटलमेंट किए गए हैं। बाकी 10 बायर्स के रिफंड के लिए ग्रुप तैयार है। इसकी सूचना बायर्स को मेल पर भेज दी गई है। मेल में बायर्स से उनके रिफंड का माध्यम चेक होगा या आरटीजीएस, इसकी जानकारी मांगी गई है। साथ ही बायर्स को कुछ जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। कुछ बायर्स कोर्ट गए थे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी भुगतान ना होने तथा ब्याज दर को लेकर कुछ बायर्स कोर्ट गए थे। बायर्स ने कोर्ट में बताया था कि सुपरटेक ऑफिस आकर पैसा लेने के लिए कहता है। वहां जाने पर कहता है कि किस्त में भुगतान करेंगे। इस पर कोर्ट ने 17 जनवरी तक बायर्स को पैसा वापस करने के लिए सुपरटेक से कहा था। ब्याज दर को लेकर जो अंतर है उसके लिए कोर्ट ने तीसरे पक्ष को नियुक्त कर दिया है। उस पर आगे सुनवाई होनी है। फिलहाल मूलधन और बिल्डर की तरफ से बताए गए ब्याज के साथ रकम वापसी के निर्देश हैं। बिल्डर पैसा वापसी के लिए तैयार बीते सोमवार को हुई सुनवाई में देखने कोर्ट को जानकारी दी थी कि वह पैसा वापसी के लिए तैयार है। मंगलवार से बायर्स से जानकारी लेकर वापसी शुरू कर दी जाएगी। सुपरटेक ग्रुप का कहना है कि यह जानकारी जो 14 बार स्पोर्ट गए हैं, उनके लिए दी गई थी। बाकी बायर्स का पैसा पहले से ही रिफंड किया जा रहा है। बिल्डर की तरफ से जानकारी दी गई कि 252 फ्लैट बायर का पैसा रिफंड होना था। इनमें से 80 फ़ीसदी का रिफंड एवं सेटलमेंट किया जा चुका है। बाकी बायर्स का उनकी तरफ से जानकारी देने के साथ ही पैसा वापस कर दिया जाएगा। ट्विन टावर तोड़ने वाली एजेंसी के साथ करार की प्रक्रिया जारी अवैध करार दिए जा चुके ट्विन टावर तोड़ने का काम मुंबई की एडिफिस एजेंसी करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते में एजेंसी के साथ बिल्डर को एग्रीमेंट करने के निर्देश दिए हैं। बिल्डर की तरफ से बताया गया कि एजेंसी को इस से जुड़ा पत्र भेज दिया गया है। टावर तोड़ने के लिए एजेंसी कितनी रकम लेगी अभी तय किया जा रहा है।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/3tDEHd2
Comments
Post a Comment