नई दिल्ली: लोगों अपने घर का सपना दिखाकर उन्हें झांसा देने वाले सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा (RK Arora) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने मनी लॉन्डिंग मामले में सुपरटेक (Supertech) के मालिक आरके अरोड़ा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी पिछले तीन दिन से अरोड़ा से पूछताछ कर रही थी और बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया। सुपरटेक वाले आरके अरोड़ा वहीं है, जो नोएडा में ट्विन टॉवर (Twin Tower) बनाकर चर्चा में आए थे। आरके अरोड़ा ने हजारों फ्लैट बायर्स को घर का सपना दिखाकर उन्हें धोखा दिया। आज आरके अरोड़ा के घोटाले की पूरी कहानी जानते हैं।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/wUPSN0K
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/wUPSN0K
Comments
Post a Comment