नई दिल्ली: (Ukraine Crisis) का असर भारतीय बाजार (Indian Market) पर अजब-गजब स्वरूप में दिखने की आशंका जताई जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के कारण भारत में सीमेंट की कीमतें (Cement Price) बढ़ सकती हैं। यदि ऐसा हुआ तो आने वाले महीनों मे यहां मकानों के दाम (Home Price) भी बढ़ेंगे। क्रेडाई का है कहनारियल्टी क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के संगठन क्रेडाई (Credai) ने यह अनुमान लगाया है। क्रेडाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन पटोदिया का कहना है कि भू-राजनीतिक संकट के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं। वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार पर बुरी तरह से लुढ़क गए है। इसका असर अन्य सेक्टर पर भी दिखेगा। सीमेंट निर्माता हो सकते हैं प्रभावित पटोदिया का कहना है कि इस संकट की वजह से भारत के सीमेंट निर्माता और अधिक प्रभावित होंगे। ये पहले से ही पहले से ही कच्चे माल और ऊर्जा की लागत में वृद्धि के दबाव में थे। अब यूक्रेन संकट से कुछ अलग तरह की दिक्कतें भी आ सकती हैं। मकान में यूज होने वाले धातुओं की कीमत भी बढ़ सकती है इस क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि यूक्रेन संकट की वजह से भवन निर्माण में यूज होने वाले धातुओं (Metals) की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। इस समय दुनिया में अल्यूमिनियम का अग्रणी उत्पादक रूस है। इस तनाव की वजह से वहां इसका उत्पादन प्रभावित होगा। इस वजह से इस धातु की कीमतें (Metal Price) बढ़ेंगी। पहले भी कीमत बढ़ने का आ चुका है अनुमानक्रेडाई (CREDAI) ने मकान की कीमतों पर बीते जनवरी में एक सर्वे किया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 21 फीसदी डेवलपर्स (Developers) ने इस साल मकानों की कीमतों में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की बात कही थी। करीब 60 फीसदी डेवलपर्स को इस साल प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Price) में 20 फीसदी तक उछाल आने की उम्मीद जताई थी। करीब 35 फीसदी डेवलपर्स ने 10-20 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया था। वहीं, 25 फीसदी का मानना था कि मकानों की कीमतें में बढ़ोतरी 10 फीसदी तक रह सकती है। यह सर्वे 30 दिसंबर 2021 से 11 जनवरी 2022 के बीच किया गया था। इसमें देश के 1,322 डेवलपर्स से बातचीत की गई थी। ये डेवलपर दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे में काम कर रहे हैं।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/OaI0ZlS
Comments
Post a Comment