
नोएडा ने सेक्टर 113 स्थित बिल्डर का प्लॉट निरस्त कर दिया है और अगले 15 दिन में कब्जा वापस लेने की घोषणा की है। इस प्लॉट पर 17 टावर बनाए जाने थे। इनमें काफी बायर्स ने बुकिंग भी कराई थी। बिल्डर ने पीएसपी (प्रॉजेक्ट सेटलमेंट पॉलिसी) के तहत इस प्लॉट का सेटलमेंट करने के लिए अथॉरिटी में आवेदन भी किया था। अब अथॉरिटी ने यह प्लॉट निरस्त कर दिया है। सेक्टर 113 के प्लॉट को निरस्त किया गया है बता दें कि अगस्त में नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 113 स्थित इस प्लॉट पर 1203 करोड़ की देनदारी और सेक्टर 117 स्थित दूसरे प्लॉट पर करीब 1500 करोड़ की देनदारी के लिए नोटिस जारी किया था। नोटिस में लिखा था कि अगर बिल्डर अथॉरिटी का पैसा नहीं देता है तो अथॉरिटी 2700 करोड़ की देनदारी के लिए दोनों प्लॉट निरस्त कर देगी। उधर यूनिटेक का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सेक्टर 117 स्थित प्लॉट में 500 से भी ज्यादा बायर्स रह रहे हैं। अथॉरिटी ने केवल सेक्टर 113 स्थित यूनिटेक के इस प्लॉट का आवंटन निरस्त किया है जिस पर 1203 करोड़ की देनदारी है। करीब 35 फीसदी काम पूरा हो चुका है यूनिटेक यूनिहोम्स-3 बायर्स असोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि सेक्टर-113 का यह प्लॉट 53 एकड़ का है, जिसमें 18 एकड़ में 17 टावर बनने थे। इनमें 1629 बायर्स ने बुकिंग कराई हुई थी। 30-35 प्रतिशत तक यहां स्थित 16 टावरों में काम हो चुका है। बिल्डर ने इस प्लॉट में से केवल 35 एकड़ जमीन को वापस करने के लिए पीएसपी के तहत आवेदन किया था। हम 1629 बायर्स फंस गए हैं। शिफ्ट होने की जो बात कही जा रही है उसमें 100-50 बायर्स से ज्यादा नहीं है। हम अथॉरिटी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मुद्दा रखेंगे।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/2q2DQE1
Comments
Post a Comment