
से जुड़े मसलों के लिए आप रियल इस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी () का दरवाजा खटखटा सकते हैं। इसके लिए आपको सिलसिलेवार ढंग से कौन-कौन से स्टेप उठाने हैं, यह जानना जरूरी है। आप कैसे अपना केस सुलझा सकते हैं, हम यहां बता रहे हैं: 1.आपकी जो भी शिकायत हो उससे जुड़े सारे दस्तावेज इकट्ठा करें। 2. स्टेट की वेबसाइट पर जाएं और Appellate Tribunal में जाकर online Appeals में जाएं। यहां आपसे लॉगइन और पासवर्ड जनरेट करने को कहा जाएगा। 3. इसके बाद आपसे प्रॉजेक्ट से जुड़े डिटेल्स पूछे जाएंगे। प्रॉजेक्ट संबंधी दस्तावेज और आप क्या चाहते हैं, यह भी बताना होगा। 4. मामले में किस तरह की राहत आप चाहते हैं, इसका जिक्र करें। मामले के बैकग्राउंड और कानूनी प्रावधानों को भी बताएं। 5. मामले की सुनवाई के लिए एक तय फीस भी आपको ऑनलाइन जमा करनी होगी। 6. रेरा के अधिकारी सुनवाई कर आदेश पारित करेंगे। 7. अगर उनके आदेश से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आदेश मिलने के 60 दिनों के अंदर अपीलेट ट्रिब्यूनल में आप जा सकते हैं। अगर वहां भी आपको फैसले से संतुष्टि नहीं मिलती है तो आप हाई कार्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
from प्रॉपर्टी समाचार, रियल एस्टेट खबरें, Real Estate India, Property News https://ift.tt/2MRENrP
Comments
Post a Comment